कार्यक्रम रेजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक निर्देश ~ Instructions for Program Registration.
1. प्रतिदिन एक सत्र होगा-सुबह 7.00 बजे से 9.00 बजे तक। लाइव सेशन की रिकॉर्डिंग रोजाना दोपहर 12.30 बजे और शाम 6.30 बजे दिखाई जाएगी।
2. यदि आपकी बुकिंग पंजीकरण के अंतिम दिन रात 10 बजे के बाद प्राप्त होती है तो आपको पहले दिन सत्र में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।
3.आपकी आध्यात्मिक जिज्ञासा, लगन और समर्पण अनिवार्य है। निष्ठापूर्वक प्रयोग में भाग लें।
4. प्रोग्राम के लिए जूम लिंक और आवश्यक निर्देश आपका पंजीकरण पूरा होने के बाद ईमेल द्वारा भेजा जाएगा। यदि आपको तीन दिन में या लेटेस्ट शनिवार शाम 6 बजे तक लिंक नहीं मिलता है तो कृपया उस नम्बर पर संपर्क करें जिसपर आपने पंजीकरण करवाया था। कृपया अपना ईमेल का इन्बाक्स व जंक/स्पैम/प्रमोशन फ़ोल्डर भी देखें।
5. परिवार में एक से अधिक व्यक्ति भाग ले सकते हैं, लेकिन उनका नाम पहले से पंजीकृत होना चाहिए।
6. इस कार्यक्रम की कोई निश्चित राशि नहीं है।आपसे अनुरोध है के कार्यक्रम शुरू होने से पहले उदारता के साथ अपना स्वैच्छिक योगदान दें। अपना योगदान हमारे निम्नलिखित खाते में डलवाएं और ट्रैंज़ैक्शन का स्क्रीनशॉट भेजें:
नाम- Osho Fragrance
खाता प्रकार – बचत
पंजाब एंड सिंध बैंक, पुष्पांजलि एन्क्लेव, दिल्ली।
खाता संख्या 0869 1000 103 430
IFSC कोड PSIB 000 1030
पंजीकरण एवं अधिक जानकारी हेतु सुबह10 बजे से शाम 8 बजे के बीच में नीचे दिए नम्बरों पर संपर्क करें –
9464247452 / 9311806388 / 9811064442 / 9466661255 / 9890341020 / 8889709895
##
*1. There will be one session everyday from 7.00 am to 9.00 am. The recording of the live session will be shown at 12.30 pm and 6.30 pm everyday. *
2. If your booking is received after 10 pm on the last day of registration then you will not be permitted to attend the sessions on the first day.
3. Your spiritual thirst, sincerity and dedication are the only criteria to participate in this program.
4. The Zoom link and guidelines for the program will be sent by email when your registration is done. In case you do not get the link within three days of sending your registration request or latest by 6 pm on Saturday, then please contact at the number on which you registered. *Please check your inbox/junk/promotion folder. *
5. More than one person can participate in the family, but their names should be registered in advance.
6. There are no fixed charges for this program. Please contribute generously and transfer the amount in our bank account before the start of the program. Our bank details are given below. Please send us the screenshot of the transaction:
Name- Osho Fragrance
Account type – Saving
Punjab and Sind Bank, Pushpanjali Enclave, Delhi.
Account No. 0869 1000 103 430
IFSC code PSIB 000 1030
For registration and more information, please contact at the following numbers between 10 am to 8 pm.
9464247452 / 9311806388 / 9811064442 / 9466661255 / 9890341020 / 8889709895
Comments ( 5 )
Please sent Ragistration no.
Please sent Ragistration no.
Osho FRAGRANCE is LOVEING
Osho FRAGRANCE is LOVEING
http://Osho naman